December 23, 2024
images (24)

करनाल नेशनल हाइवे नम्बर एक पर सोमवार सुबह धुंध का कहर 3 लोगों की मौत का कारण बन गया ,घरौंडा से आगे कोहंड फ्लाई ओवर पर 30 के करीब गाड़ियों के बिच हुई टक्कर ,दुर्घटना में तीन चालको की मोके पर मौत,1 दर्जन से ज्यादा हुए घायल ,एम्बुलेंस के जरिये घायलों को नजदीकी अस्पतालों में किया रेफर, एक घंटे तक वाहनों में फसे रहे शव , एकाएक हुए कई सड़क हादसों के बाद हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम, दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के चालको ने टोल कम्पनी सोमा पर लगाया क्रेन के पैसे वसूलने का आरोप आज सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे नम्बर एक पर वाहनों की भिडंत इतनी जबरदस्त थी की कई कारो के परखच्चे उड़ गए ,वाहनों की चपेट में आये दो बाईक चालको और एक कार चालक की मोके पर ही मौत हो गई और उनके शव वाहनों के बीच बुरी तरह से फंस गए ! बड़ी संख्या में वाहनों की भिडंत से सड़क पर अफरा तफरी मच गई . हादसे में घायल लोगो की रोने और चीखने की आवाजे इस दुर्घटना को ब्यान करने के लिए काफी थी ,राहगीरों ने तुरंत हादसे की सुचना पुलिस को दी और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला !

दुर्घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी घरौंडा हरजिंदर सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज गौरव पुनिया दल बल के साथ मोके पर पहुचे ,हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लगा गया और सैकड़ो वाहन फंस गए ! ऐसे में एम्बुलेंस की गाडियों और क्रेन को घटना स्थल तक पहुचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! मरने वालो में एक युवक घरौंडा शहर का निवासी ,एक युवक गाँव अराईपूरा व एक कार चालक पंजाब का बताया जा रहा है ! हाइवे पर लगे जाम के कारण पुलिस प्रशासन को क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ,वही  हादसे के एक घंटे बाद वाहनों में फसे मृतको के शवो को निकाला जा सका ! जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की और जा रहे वाहनों को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया ताकि जाम में फसे वाहनों को निकाला जा सके ! वाहन चालको ने टोल कम्पनी सोमा पर क्रेन के एवज में पैसे वसूलने का आरोप लगाया है , वाहनों चालको के मुताबिक़ उन्होंने टोल अदा किया है ऐसे में दुर्घटना में फसे वाहनों को हटाने और रोड क्लियर करने की जिम्मेवारी टोल कम्पनी की होती है लेकिन उनसे क्रेन के लिए पन्द्रह सौ रूपये मांगे जा रहे है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.