करनाल/दीपाली धीमान : गुरु नानक खालसा कॉलेज में स. तारा सिंह स्टार्टअप तथा इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ तथा साथ ही कॉलेज संग्रहालय एवं नवनिर्मित संगीत कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत प्रिंस ने रिबन काटकर इनका उद्घाटन किया। विख्यात ग्लोबल फाऊंडेशन आफ इंडिया और कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान से निर्मित स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन सेंटर को विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है।
सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि इसके साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आएगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। विख्यात ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश सचदेवा ने स्टार्टअप सेंटर के लिए प्रिंटिंग मशीन उपलब्ध करवाई ताकि विद्यार्थियों के नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को कॉलेज में ही स्वरोजगार अवसर प्रदान होंगे। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि जल्द ही कॉलेज में भाषा लैब स्थापित होगी और इससे भी रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे।
इसके बाद कॉलेज की पुरानी एवं अद्भुत वस्तुओं और स्मृतियों के संग्रहालय का भी उद्घाटन किया गया तथा कॉलेज में नव सुसज्जित आधुनिक संगीत कक्ष का भी उद्घाटन किया। प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस के साथ प्रबंधन समिति के महासचिव सरदार सुरेंद्रपाल सिंह पसरिचा ने सभी केंद्रों का अवलोकन किया और सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संगीत विभाग के आचार्य डा. कृष्ण अरोड़ा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर गीत प्रस्तुत किया।
आयशा ने आज जाने की जिद ना करो, सलोनी ने आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे, रश्मिन ने ए मेरे वतन के लोगों तथा लव और कुश ने सानू इक पल चैन ना आवे गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह, कपिल मदान, प्रो. मनीष, प्रो. जतिंद्रपाल, महेश शर्मा, कपिल शर्मा, डा. सुभाष आर्य, जितेंद्र, कृष्ण व राहुल शर्मा तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।