September 17, 2024

करनाल /दीपाली धीमान :कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना ने कहा कि कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के चलते भाजपा व अन्य दल बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रदेश की राजनीति में भारी बदलाव लेकर आएगी।

इस यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में भारी उत्साह है। अशोक खुराना पूंडरक गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल मालाएं डालकर अशोक खुराना का स्वागत किया। ढोल की थाप पर नाचते हुए कार्यकर्ता अशोक खुराना को सभा स्थल तक लेकर पहुंचे।

इस मौके पर अशोक खुराना ने भाजपा के 10 सालों के कुशासन की पोल खोली। उन्होंने कहा कि 10 सालों का हिसाब मांगने पर भाजपा के नेता चिुप्पी साध लेते हैं। भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिए गए किसान विरोधी ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अशोक खुराना ने कहा कि भाजपा नेताओं की चुप्पी से स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं की शह पर ही उसके सांसद ऐसी अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रही हैं।

हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर ढहाए गए जुल्मों को याद करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान भाजपा सरकार की तानाशाही को भूला नहीं है। भाजपा ने किसानों पर लाठियां बरसाई, उनकी राहों में कांटे बिछाए, उन पर गोलियां चलाई गई। ऐसे में भाजपा किस मुंह से किसानों के बीच वोट मांगने के लिए जाएगी।

इस अवसर पर हरीश आर्य, सूरज प्रकाश मुंजाल, अंगे्रज सिंह, पाला राम, राम कुमार, बंसीलाल, सोमदत्त, धर्म सिंह, सलिंद्र, प्रवेश, गौरव, अमित, मदन लाल, रणधीर, राज कुमार, संजय कुमार, विक्की, सुशील कुमार, तेजपाल, नीतू, रवि, मुकेश कुमार, सोनू, अजय, राजेश, सोनी, जयभगवान, लक्खा, गुरमुख, राजिंद्र, रोहताश, सुरेश, रिंकू, पवन, मिंटू, अजीत, विनोद, बुद्धराम, गेजाराम, बलबीर सिंह, दर्शन, बिट्टू, कमल मुंजाल, अमित मुंजाल, संजीव कुमार, प्रवीण आर्य, मोहित, प्रीत, विशाल, गोविंद, पालाराम, लक्ष्य, दीपू, दलबीर, बिरमपाल, दिलबाग, बलदेव तुली व सतिंद्र सिंह मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.