करनाल /कीर्ति कथूरिया : शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में अजा एकादशी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया और महकाया गया। गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर में कीर्तन का आयोजन भी किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर कीर्तन का आनंद उठाया। सुबह से लेकर प्रभु इच्छा तक श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा का गुणगान किया। कीर्तन के दौरान हुए गुणगान के माध्यम से श्रद्धालुओं को अजा एकादशी महत्व बताया गया।
मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंडित दीपक पांडे ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहा गया है। अजा एकादशी का उपवास मानसिक व शारीरिक स्थिति के लिए मंगलकारी माना जाता है। एकादशी का व्रत भगवान नारायण को समर्पित है।
अजा एकादशी का व्रत रखने से हर स्थिति में विजय की प्राप्ति होती है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि राजा हरिश्चंद्र ने अजा एकादशी का व्रत किया था। जिसके प्रभाव से उनका खोया हुआ राजपाट, धन, दौलत, पत्नी और पुत्र प्राप्त हो गए थे। अजा एकादशी का व्रत करने से संतान सुखी रहती है, उस पर आने वाले संकट भी दूर होते हैं।
वहीं इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि हर एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर मंदिर मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल कुमार गर्ग, रामकरण गोयल, महेंद्र गुप्ता, विनोद गोयल, आकाश गुप्ता व विकास गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे।