करनाल /दीपाली धीमान : 28 अगस्त, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल के मार्गदर्शन में डीपीसी उर्वशी विज एवं जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार के नेतृत्व में निपुण प्रगति को लेकर डीपीआईयू मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने सभी खंडों से आए हुए बीईओ, बीआरसी, एफएलएन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व क्लस्टर हेड को संबोधित करते हुए कहा कि एफएलएन के तहत विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को गंभीरता से लें ताकि निपुण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
निदेशालय की ओर से स्टेट निपुण मेंबर मोक्षित जैन ने निपुण के तहत स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर की निपुण के तहत की जाने वाली मॉनिटरिंग की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार ने सभी ब्लॉकों में एफएलएन के तहत चल रही गतिविधियों पर चर्चा की।
मीटिंग में मुख्य रूप से एफएलएन बुक्स वितरण, टीएलएम प्रयोग, कक्षा कक्ष को प्रिंट रिच बनाना, सीआरसी मॉनिटरिंग एप, एफएलएन सोशल मीडिया, दीक्षा कोर्स पर 100 प्रतिशत अध्यापकों की भागीदारी, नियमित रूप से एबीआरसी, बीआरपी मॉनिटरिंग, संपर्क टीवी बॉक्स आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर डीईओ सुदेश ठुकराल, डीपीसी उर्वशी विज, स्टेट मेंबर मोक्षित जैन, जिला एफएलएन कोर्डिनेटर विपिन कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, संपर्क जिला कोर्डिनेटर पूजा, विवेक, बीईओ सीमा मदान, राममूर्ति शर्मा, गुरनाम सिंह, बलजीत सिंह, बीआरसी धर्मपाल, रेनू मलिक, जोगिंद्र सिंह, डाईट इंचार्ज सुनीता रानी, धर्मेन्द्र चौधरी, सुमन, दलीप सिंह, रीतू बत्रा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।