करनाल /दीपाली धीमान : 28 अगस्त, नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान ने प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करवाने तथा गीले कचरे का स्वयं निस्तारण करने जैसे विषयों को लेकर शहर की विभिन्न लाईसेंस कॉलोनियों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को एक बैठक की। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा 11 कॉलोनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
निगमायुक्त ने बताया कि प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करने से नगर निगम के पास सही डाटा एकत्र होगा। दूसरी ओर इससे सम्बंधित सम्पत्ति मालिक को भी फायदा होगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सम्बंधित क्षेत्रों में सभी हाऊस होल्ड की प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करवाने का काम करें। इसके अतिरिक्त जो प्लॉट अभी तक नहीं बिके हैं, उन्हें वे अपने टाऊन के नाम व नम्बर से स्व-प्रमाणित करें। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करने के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के लिए निगम की ओर से 21 अप्रेंटिस की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने टाऊनशिप प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस कार्य के लिए कर्मचारियों का सहयोग करें। प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणित करवाने के लिए प्रत्येक हाऊस होल्ड तक मैसेज पहुंचाया जाए, ताकि शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को सम्पन्न किया जा सके।
लाईसेंस कॉलोनियां बल्क वेस्ट जेनरेटर श्रेणी में हैं शामिल- बैठक में निगमायुक्त ने प्रतिनिधियों से कहा कि वह बल्क वेस्ट जेनरेटर श्रेणी में शामिल हैं।
इसके नियमों के तहत उनके परिसर से गीला कचरा बाहर नहीं जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें अपने परिसर में ही कम्पोस्ट पिट बनाकर स्वयं ही गीले कचरे का निस्तारण करना है।
उन्होंने निर्देश दिए कि उनके परिसर से बाहर केवल सूखा कचरा ही जाएगा और वह उसे नगर निगम के वाहन या निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में सभी हाऊस होल्ड को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करें और डोर टू डोर सैग्रीगेशन के तहत अलग-अलग कूड़ा ही एकत्र किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। इसके लिए निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम भी सभी रिहायशी सोसाईटी का समय-समय पर दौरा कर जांच करेगी।