उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक उपप्रधान बचन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मानव सेवा संघ के प्रांगण में हुई। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर चर्चा हुई। गतिविधियों की रिपोर्ट पढऩे के साथ-साथ आय-व्यय का ब्यौरा भी सदस्यों के सामने रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दत्त भारद्वाज के इस्तीफे को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। सभा की पत्रिका हिर्लास दर्पण के प्रकाशन के लिए सुझाव रखे गए। महासचिव हीरो सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है। सभा को मजबूत करने के लिए नए सदस्य साथ जोड़े जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड के इतिहास पर प्रकाश डाला और यहां के लोगों के संघर्षमय जीवन की जानकारी दी।
इस अवसर पर भारत भूषण, बीएस रावत, हीरो सिंह रावत, बचन सिंह बिष्ट, मायाराम देवली, डीएन भारती, टीआर डोबरीयाल, ओमप्रकाश भट्ट, मथुरादत्त पांडे, पान सिंह राणा, मोहन चंद उपाध्याय, विनोद पांडे, बिरेंद्र सिंह पयाल, राजुू गोंसाई, दिनेश रावत, नरेंद्र डगेवाल, नंद किशोर, शांति बहुगुणा सहित उत्तराखंड सभा व गढवाल सभा से सदस्य मौजूद रहे।