कर्नल देवेन्द्र सिंह (वीर चक्र) अध्यक्ष राजपूत महासभा करनाल की अध्यक्षता मे पद्मावती के सम्मान के रक्षार्थ फिल्म पद्मावती के रीलीज के विरोध मे आज दिनांक 20 जनवरी 2018 को एक शान्तिपूर्वक मार्च निकाला गया जो कि राजपूत भवन से शापिंग माॅल स्थित सिनेमा हाॅल तक गया ,जिसमे सिनेमा हाॅल के मैनेजर को एक गुलाब का फूल देकर माँ पद्मावती पर बनी फिल्म न दिखाने का अनुरोध किया साथ ही नोवेल्टी सिनेमा मालिक को भी हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कृपया आप भी मां पद्मावती पर बनी फिल्म पद्मावत ना दिखाएं दोनों ही सिनेमा हाल के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया कि वह यह फिल्म नहीं दिखाएंगे वह अपने गौरवशाली इतिहास को कलंकित नहीं करेंगे
हिन्दु समाज और विशेषकर राजपूत समाज में फिल्म पद्मावत के रिलीज होने पर भारी आक्रोश है यह राजपूतों की वीरता और गौरवशाली इतिहास पर हमला है जिसको राजपूत समाज किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा फिल्म पद्मावत पर गठित दो कमेटियों ने यह साफ कहा कि फिल्म में कुछ विवादित दृश्य हैं और राजपूत समाज की भावनाओं को आहत करते हैं क्योंकि यह इतिहास से मेल नहीं खाते इसके बावजूद फिल्म को रिलीज कर दिया गया यह राजपूतों के हजारों साल के इतिहास और सर्वोच्च बलिदान का घोर निरादर है राजपूत समाज अपने इतिहास और सम्मान की रक्षा के लिए हर बलिदान के लिए तैयार है राजपूत सभा करनाल अपनी सभी हिंदू संस्थाओं के साथ 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज करने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और शहर वासियों से अनुरोध करेंगे कि वह 25 जनवरी को बाजार बंद रखें राजपूत सभा करनाल अपनी सभी बिरादरियों की संस्थाओं के साथ केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि फिल्म पद्मावत को हिंदू समाज और विशेषकर राजपूत समाज की भावनाओं और भारतवर्ष के इतिहास और संस्कृति की रक्षा हेतु इस फिल्म पर फौरन बैन लगाया जाए
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज करने का फैसला बहुत जल्दी में किया और केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने फिल्म को बैन करने के बारे में लिखित रूप में कोर्ट में कोई दस्तावेज नहीं रखे गुजरात चुनाव से पहले फिल्म रिलीज होने से रोक दी थी ताकि चुनाव पर इसका बुरा असर ना पड़े और उसके बाद केंद्र सरकार ने चुप्पी साध ली यह राजपूत समाज के साथ विश्वासघात हैं जिसका परिणाम सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा
आजकी इस सभा मे उपस्थित रहे राजपूत समाज के लोग :- मनोज राणा (युवा अध्यक्ष राजपूत महासभा करनाल) भूपेन्द्र राणा जनरल सेक्रटरी, तेजपाल राणा, विकास राणा(गोल्डी),कुलदीप राणा,भूपसिंह राणा ,संजीव राणा,शीशपाल राणा,जगसिंह राणा,कवंरपाल राणा, जयसिंह राणा ,बलजीत राणा, सपट्टर राणा,मोहर सिंह राणा,विक्रम राणा(उपाध्यक्ष राजपूत महासभा करनाल) ,गुरदीप राणा, गौरव चौहान,प्रमोद राणा,विनोद राणा, दीपक राणा,मयंक राणा,अनिल राणा(सदस्य जिला परिषद),गौरव राणा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे