भारत माँ को स्वतंत्र कराने वाले महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा कल्पना चावला अस्पताल के रक्त कोष में 157वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में प्राचार्या हरजीत कौर चावला और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सेवारत चाँदबीर सिंह मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार मेजर सुरेश कुमार सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में मानव मित्र मंडल के सचिव डॉ. भारतेन्दु हरीश, चिरंजी लाल वर्मा, विनोद कुमार खिप्पल, प्रवीण खुराना, उप न्यायवादी दिनेश सभ्रवाल, करण तनेजा, अंशुमन और निशिकांत मित्तल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे. मुख्यातिथि हरजीत कौर चावला और चाँदबीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि नेताजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके बलिदान के फलस्वरूप आज हम स्वतनत्र हवा में सांस ले रहे हैं
सूबेदार मेजर सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित 157 रक्तदान शिविर एक अनूठी पहल है उन्होंने स्वयं भी 116 बार रक्तदान करके समाज को एक नई दिशा प्रदान की है. इतना ही नहीं वे अब तक 7923 रक्त इकाई सरकारी रक्त कोषों को दे चुके हैं. डॉ. भारतेन्दु हरीश और चिरंजी लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉ. वर्मा द्वारा नेताजी का नारा ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ आज रक्तदान शिविरों के माध्यम से सार्थक सिद्ध हो रहा है.
शिविर में प्रवेश कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, मोहित, शुभम उपनेजा, रमेश कुमार, अशोक ताया, अर्जुन शर्मा, सुखबीर सिंह, नरेश कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण लाल, सुजाता, साहिल सैनी, प्रमोद कुमार, हेमंत ने अपने जन्मदिन पर, मांगे राम, नरेश कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, रविंद्र, अरविन्द, अनिल कुमार, दर्शन पंजोखरा, सीता राम, भारत भूषण, अनिल कुमार, प्रवेश कुमार और कपिल किशोर ने 49 वीं बार रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्त का संग्रहण डॉ. सोनाली के नेतृत्व में किया गया. मंच का संचालन डॉ. भारतेन्दु हरीश द्वारा किया गया. इस अवसर पर पार्थ वर्मा, अरविन्द, प्रियंका, दिव्या और अक्षय वर्मा ने अपना सहयोग किया