शुक्रवार को उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल राजकुमार वालीया ने थाना घरौंडा के प्रांगण में थाना घरौंडा और थाना मधुबन क्षेत्र की महिला पुलिस वोलंटियरों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर ग्राउंड लेवल पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उप-पुलिस अधीक्षक ने वोलंटियरों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे षिक्षण संस्थानों, गली, मौहल्लों, गांव और वार्डों में पुलिस की आंख और कान बनकर कार्य करें और महिलाओं व बच्चों के विरूद्व होने वाले हर छोटे से छोटे अपराध की सुचना पुलिस तक पहुंचाए। ताकि हर अपराधी को उसके गुनाह की सजा मिल सके और आपकी सहायता से समाज में हर महिला अपना सम्मान प्राप्त कर सके, स्वयं को सुरक्षित समझे व पुलिस की कार्यप्रणाली में उनका विष्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि सभी महिला पुलिस वोलंटियर कमजोर, पिड़ित और दबी महिलाओं की आवाज बनकर अपना कार्य करें, अपने आस-पास व षिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली बच्चीयों को गुड टच/बैड टच के बारे में बताए, 1091 के संबंध में जानकारी दें। यदि किसी स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई नषा करता दिखाई दे, जिसके इरादे ठिक न हों उनके संबंध में तुरंत पुलिस को सुचना दें।
राजकुमार ने कहा कि यदि आपके सामने किसी प्रकार की कोई परेषानी आए तो आप मुझे भी सीधा फोन कर सकती हैं और अपराध की सुचना देने की स्थिती में उनकी पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव व वार्ड स्तर पर भी महिला कमेटीयों का गठन किया जाएगा, जिससे महिलाओं के विरूद्व अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। अंत में उन्होंने कहा कि जो महिला पुलिस वोलंटियर महिलाओं और बच्चों के हित के लिए कार्य करेगीं, उन्हें हरियाणा सरकार के द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं इस मौके पर प्रबंधक महिला थाना करनाल और प्रबंधक थाना घरौंडा निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह भी मौजुद रहे।