November 5, 2024
हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को गांव नली खुर्द व शेखपुरा जागीर में पहुंचकर ग्रामीणों को करनाल के नये शुगर मिल शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुचंने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और किसानों की 20 वर्षो पुरानी मांग को पूरा करेंगे। विधायक कल्याण ने कहा कि 20 जनवरी यानी शनिवार का दिन करनाल की जनता के लिए एक उपहार लेकर आएगा,क्योंकि मुख्यमंत्री इस दिन करनाल की जनता को करोड़ों रूपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार है। आए दिन किसानों के हित में जनकल्याण के नये-नये ठोस फैसले ले रही है।
उन्होंने कहा कि करनाल शुगर मिल में 80 प्रतिशत गन्ना घरौंडा क्षेत्र के किसान देते है। किसानों की ओर से नये शुगर मिल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कईं बार सम्पर्क किया गया  और मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए करीब 225 करोड़ रूपये से बनने वाली शुगर मिल की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है,जो कहते है वो करके दिखाते है। हमारी सरकार विकास कार्यो को पूरा करवाने में विश्वास रखती है,जबकि पूर्व की सरकार विकास के नाम पर  केवल पत्थर ही लगवाया करती थी। इस मौके पर शुगर मिल के वाईस चेयरमैन पवन कल्याण,मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह,सरपंच एसोसिएशन के प्रधान नरेश,मंडलाध्यक्ष जोगिन्द्र राणा,एडवोकेट धीरज खरकाली,हरिसिंह शेखुपुरा,कमलजीत,ईश्वर,हिन्दरा,रौशनलाल,राजकमल,जगदीश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.