हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया का गांव स्टौंडी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। गांववासियों ने चेयरमैन को तलवार एवं पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने ट्रैक्टर चलाकर गांववासियों को 20 जनवरी को होने वाले शुगर मिल शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया। चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने वीरवार को अपने दौरों के दौरान घौघड़ीपुर, बड़ौता, समालखा, बीजणा, स्टौंडी, दादुपुर, भैणी व सुल्तानपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान श्री कथूरिया ने ग्राम सभाओं में सम्बोधित करते हुए कहा कि करनाल में लगने वाली नई शुगर मिल से एरिया के किसानों को बहुत लाभ पहुंचेगा। इस दौरान गन्ना किसानों की समस्याएं सुनते हुए चेयरमैन श्री कथूरिया ने कहा कि जिन किसानों की बांडिंग कम हुई है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। 15 फरवरी के बाद सर्वे करके दोबारा से बांडिंग की जाएगी और प्रदेश के किसानों का पूरा का पूरा गन्ना शुगर मिलों द्वारा लिया जाएगा।
कथूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह अब तक 240 से अधिक गांवों का दौरा कर चुके हैं और हर गांव के ग्रामीणों व किसानों में नई शुगर मिल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नई शुगर मिल के शिलान्यास समारोह को किसान मेले की तरह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में रही सरकारों ने किसानों को मजबूर बनाया है लेकिन यह भाजपा पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसानों को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों चाहते हैं कि देश का किसान मजबूत बने क्योंकि देश का विकास तभी होगा जब किसान का विकास होगा। गन्ने की फसल से किसानों को अधिक आय होती है। पुरानी शुगर मिल की क्षमता कम होने के कारण यहां का किसान गन्ने की खेती ज्यादा नहीं करता था लेकिन नई शुगर मिल की घोषणा के साथ ही किसान अब अधिक गन्ने की खेती करेंगे। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजय राणा, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष कविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमजीत राणा स्टौंडी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री वीरेन्द्र ढाकला, दिलावरा गांव के सरपंच गोपाल सहित सभी गांवों के सरपंच व ग्रामीण मौजूद थे।