करनाल: हरियाणा में बच्चियों व छात्राओं के साथ हुए बलात्कार के जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। सरकार से दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई। कैंडल मार्च की शुरूआत वाल्मीकि चौक से की गई और अंबेडकर चौक पर पहुंचकर समापन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतक बेटियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च की अगुवाई जिला संयोजक मोहन सिरसी ने की। इस मौके पर राज्य संयोजक अश्वनी घिलौड़ व जिला संयोजक मोहन सिरसी ने कहा कि एक सप्ताह में छह से अधिक बलात्कार और हत्या की वारदातों ने हरियाणा को पूरे देश में शर्मसार कर दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं रही। शरारती तत्व सरेआम युवतियों का अपहरण कर लेते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाता। सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान विफल साबित हो रहा है। वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड ने मांग की है कि बलात्कार व हत्या के दोषी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर कमल बिडलान, आशीष टांक, राजेश वैध, सन्नी वैध, आकाश ढिल्लो, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।