December 23, 2024
26914300_1560694810683448_1457854978_n

आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके मोहित गुप्ता ने सीए की परीक्षा में देशभर मेें प्रथम रैंक प्राप्त किया है। स्कूल परिसर में इस खुशी का जश्न मनाया गया। लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। स्कूल के प्रबंधक रघुबिन्दर सिंह विर्क, विद्यालय के सचिव रघुजीत सिंह विर्क, कैप्टन रवि इन्द्र सिंह विर्क निदेशक व प्रिंसिपल ने मोहित गुप्ता व उनके परिवार के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोहित ने करनाल व आरएस पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। मोहित की इस उपलब्धि से विद्याािर्थयों को प्रेरणा मिलेगी। प्रबंधक रघुबिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि मोहित गुप्ता ने कड़ी मेहनत की और पूरी लगन के साथ पढ़ाई की। दृढ़संकल्पता के साथ कार्य करने वाले व्यक्ति को हमेशा कामयाबी मिलती है और मोहित गुप्ता ने यह कर दिखाया है। उल्लेखनीय है कि मोहित के छोटे भाई शुभम गुप्ता ने सीए की परीक्षा में 44वां रैंक प्राप्त किया है व बहन दीक्षा गुप्ता ने भी सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.