December 23, 2024
20180116_150520 (1)
सोशल मीडिया व हरपथ के माध्यम से कार्य करने में करनाल जिला को प्रदेश में प्रथम स्थान तथा  सीएम विंडो की शिकायतों के निपटान में दूसरा स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने करनाल के उपायुक्त डा०आदित्य दहिया को बधाई दी और भविष्य में भी बेहतरीन कार्य करने की आशा जाहिर की।  डा०राकेश गुप्ता मंगलवार को चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों व संबंधित विभाग के अधिकारियों से पीसीपीएनडीटी/एनटीपी तथा पोक्सो एक्ट, सीएम विंडोंंं,सोशल मिडिया ग्रीवैंसिज ट्रैकर, आवारा पशु प्रबंधन, ऑनलाईन जमाबन्दी, खुले में शौच मुक्त ग्रामीण व अर्बन , सक्षम हरियाणा तथा ई-दिशा से सम्बन्धित सेवाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की ,वहीं ऐसे अधिकारियों को नसीहत भी दी,जिनका काम संतोषजनक नहीं है।
अतिरिक्त प्रधान सचिव ने प्रदेश के अन्य अधिकारियों को कहा कि सोशल मिडिया ग्रीवैंसीज को निपटाने में करनाल जिला ने 95 प्रतिशत ओवरऑल स्कोर प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। अतिरिक्त प्रधान सचिव ने उपायुक्त को समीक्षा करते हुए कहा कि करनाल जिला का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है लेकिन यह आंकडा ओर बेहतर होना चाहिए। वर्ष 2018 के लिए एक हजार लडक़ों की तुलना में 950 लड़किया का लक्ष्य निर्धारित करें। वीसी में उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान बताया कि  सरल प्रोजेक्ट के तहत जिले की जनता को सेवाएं देने में 10 में से 9 अंक प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त लिगंानुपात में सुधार लाने के लिए ग्राम स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे है और एसीएस को आश्वासन दिलाया कि करनाल जिला में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को सूचना तंत्र को भी मजबूत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी जे.एस.रंधावा,एडीसी निशांत कुमार यादव,एसडीएम घरौंडा मो.इमरान रजा,करनाल एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, इन्द्री के एसडीएम प्रदीप कौशिक, असंध के एसडीएम अनुराग ढालिया, जिला परिषद के सीओ सोनू राम बाजवा, सीटीएम ईशा काम्बोज,सीएम जीजीए शैलिजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.