यूडीसी चयनित अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला सचिवालय के सामने धरना स्थल से अभ्यार्थी नारेबाजी करते हुए ओएसडी कार्यालय की ओर कूच गए। यहां बैरीकेट लगाकर पुलिस ने इन्हें रोक लिया। अभ्यार्थी काफी देर तक सरकार को कोसते रहे। इसके बाद तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि अभ्यार्थी शुक्रवार को ओएसडी से मिल सकते हैं। इस मौके पर प्रधान जय खटीक ने कहा कि यूडीसी चयनित अभ्यार्थी पिछले पांच दिनों से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैें परन्तु अभी तक सरकार का कोई भी अधिकारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा। आज अभ्यार्थियों को रोष मार्च निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। अभ्यार्थी शिखा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री की तरफ से ठोस कदम का आश्वासन नही मिलेगा तब तक दिन रत सचिवालय के सामने धरनना जारी रहेगा। इस अवसर पर शिखा, अतुल राणा, दिनेश, हरविंदर, प्रदीप, विकास नैन, सुमित शर्मा, ज्ञान भूषण शर्मा, अरुण, रूचि व अन्य सैंकड़ो अभ्यार्थी मोजूद थे।