करनाल मेरठ रोड को चौडा करने की प्रपोजल तैयार करने के लिए उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने पीडब्ल्युडी के अधिकारियों के साथ सडक़ का जायजा लिया। इस सडक़ को लोगों की सुविधा के लिए जीटी रोड से शुगर मिल तक 6 मार्गीय व शुगर मिल से आगे इस लाईन को 4 मार्गीय बनाने की योजना है। उपायुक्त ने मंगलवार को पीडब्ल्युडी विभाग के अधिकारियों के साथ नगला चौक से आगे तक मेरठ रोड पर भ्रमण करके सडक़ की स्थिति जानी। उपायुक्त ने पीडब्ल्युडी के अधिकारियों को कहा कि इस रोड पर आए दिन वाहनों की भीड बढ़ रही है, लोगों की सुविधा के लिए इस सडक़ को चौडा करने की योजना है। इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जाना है ताकि सरकार को सडक़ निर्माण पर होने वाले खर्च के बारे में जानकारी दी जा सके और मुख्यमंंत्री मनोहर लाल को इस बारे में बताया जा सके कि यह उत्तर प्रदेश से हरियाणा को जोडने वाला मुख्य मार्ग है। यदि इस सडक़ को चौडा किया जाए तो लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियन्ता विरेन्द्र जाखड, कार्यकारी अभियन्ता वाई एम मैहरा उपस्थित थे।