मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जनवरी को करनाल के शुगर मिल परिसर में 225 करोड रुपये की लागत से बनने वाले शुगर मिल का शिलान्यास करेगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुगर फैड हरियाणा के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा, शुगर मिल के एमडी प्रद्युमन सिंह ने सभा स्थल का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुगर फै ड के चेयरमैन श्री कथूरिया ने कहा कि 20 जनवरी का मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, इस कार्यक्रम में हजारों की भीड मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करेगी। इसके लिए तैयारियां जोरो पर है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी नही होनी चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोक कलाकार महाबीर गुड्डू व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की सांस्कृतिक मंडली लोगों का मनोरजन करेगी तथा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को प्रचार-प्रसार करेगी।
उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने बताया कि 20 जनवरी के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर जरूरी तैयारियां की जा रही है। बैरिकेट के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के बैठने की व्यापक व्यवस्था की जाएगी तथा पार्किं ग की भी विशेष सुविधा रहेगी। पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल पर व्यापक प्रबंध किए जाएगें। एमडी शुगर मिल ने मुख्यमंत्री की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी जरूरी तैयारियों के लिए अधिकारियों को डयूटी सौपी गई है और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नही रहेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के मार्ग दर्शन में समय रहते सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियन्ता विरेन्द्र जाखड, कार्यकारी अभियन्ता वाई एम मैहरा, शुगर मिल के चीफ इंजीनियर विरेन्द्र दहिया, चीफ कैमिस्ट पीके सक्सेना, मुख्य लेखा अधिकारी ओमबीर सिंह राणा, कैन मैनेजर वजीर सिंह बैनीवाल, शुगर मिल बोर्ड के उप प्रधान पवन कल्याण, निदेशक सोमपाल लोहट सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।