हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने कहा अब तक कांग्रेस व इनैलो ने किसानों के नाम पर राजनीति की है वहीं पर यदि किसी मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के बारे में धरातल पर कार्य किया है तो वह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हैं। बात चाहे फसलों के सबसे अधिक मूल्य देने की बात हो या फिर फसलों के उचित मुआवजे की, माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमेशा किसानों के हित में फैसला किया। किसानों के हित को ध्यान में देते हुए अब 20 जनवरी को सुबह 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करनाल में पुरानी शुगर मिल के साथ लगने वाली बड़ी व नई शुगर मिल का शिलान्यास कर किसानों को सौगात देंगे।
कथूरिया ने वीरवार को गांव घीड़, ढाकवाला गुजरान, नलीखुर्द, महमदपुर, नबीपुर, जंडौली कलां व रिंडल में ग्रामीणों व किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। चेयरमैन श्री कथूरिया का विभिन्न गांवों में पहुंचने पर सरपंचों एवं गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा जोरदार स्वागत किया। किसान सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री कथूरिया ने कहा कि पिछले वर्ष करनाल शुगर मिल ने अब तक 3 लाख क्विंटल की पिराई की थी लेकिन इस वर्ष सरकार के प्रयासों से अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पिराई हो चुकी है जिससे मिल एरिया के सभी गन्ना बिजाई करने वाले किसान खुश हैं। उन्होंने इस समारोह में मिल एरिया के सभी किसानों व ग्रामीणों को शिलान्यास समारोह में बढ़-चढक़र भाग लेने का अनुरोध किया।
कथूरिया ने ग्रामीणों व किसानों को शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देते हुए अपील की कि करनाल में लगने वाली नई शुगर मिल किसानों के लिए वरदान साबित होगी। गन्ना उत्पादन करने वाले एरिया किसानों को नई शुगर मिल के बनने से बहुत अधिक फायदा होगा। गन्ना उत्पादक किसानों की सभी परेशानियां दूर होंगी और किसान जितना चाहे उतने गन्ने की बिजाई कर इसका फायदा उठा सकेंगे इसलिए मिल एरिया के गन्ना बिजाई करने वाले किसानों व ग्रामीणों में खुशी की लहर है क्योंकि 20 साल पुरानी लम्बित मांग पूरी हो रही है। इस मौके पर डायरैक्टर विक्रम राणा, डायरैक्टर रतन सिंह, केन मैनेजर वजीर सिंह, सी.डी.आई. रणबीर सिंह, रामपाल सी.डी.आई., दिलावरा गांव के सरपंच मांगे राम, पूर्व सरपंच रामगोपाल, ढाकवाला गुजरान के सरपंच कुलदीप सरपंच, पूर्व सरपंच कर्म सिंह, शाम सिंह, घीड़ गांव के सरपंच अनिल गम्भीर, मंडल अध्यक्ष नंद लाल सहित सैंकड़ों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।