वीरवार को नीलोखेड़ी हल्का विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव बूढेड़ा का दौरा किया । इस मौके पर विधायक ने गांव के सरपंच राजवीर को भाजपा का पटका बनाकर भाजपा में शामिल किया और उसके साथ ग्राम पंचायत के पंच भी भाजपा में शामिल हुए। गांव में पहुंचने पर हल्का विधायक भगवान दास कबीरपंथी का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा में सभी को पूरा मान सम्मान मिलता है आज ग्राम पंचायत बूढेड़ा के सरपंच साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए हैं जिनका पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा ।साथ ही ग्राम पंचायत के लिए 31 लाख रूपय की विकास राशि देकर गांव के विकास कार्य भी करवाया जाएंगे ।विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास एजेंडे को लेकर काम कर रही है सभी विधानसभाओं में मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की ग्रांट राशि दी गई है भाजपा सरकार ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया है नौकरियों में पहले जहां बड़ी बड़ी धांधली होती थी पर भाजपा सरकार ने सभी ऐसे रास्तों को बंद कर योग्यता के आधार पर सरकारी भर्तियों की है। ग्रुप सी और डी भर्तियों में इंटरव्यू को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया हैं ।
विधायक ने बताया कि नीलोखेड़ी में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं 28 सड़कों को 12 फुट से 18 फुट चौड़ा करवाया गया है नीलोखेड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज को इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया गया है साथ ही निगदु क्षेत्र की बात की जाए तो यहाँ पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या थी जिसके लिए ढाई करोड रुपए की लागत से नाले का निर्माण करवाया गया है साथ ही सब तहसील का नया भवन बनकर तैयार है जिसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा इसके साथ ही निलोखेरी कार सडक रोड को चौड़ा करने का काम जल्दी शुरू करवाया जाएगा विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयासों से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है आज सरकार से कमेरा वर्ग, किसान वर्ग, व्यापारी वर्ग सभी खुश हैं ऐसी नीतियां सरकार ने बनाई है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके परन्तु पिछली सरकारों ने गलत नीतियां बनाकर जनता का शोषण किया और अपनों का पेट भरा, पर भाजपा सरकार में सबका सम्मान विकास हो रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हिषम सिंह, हुकुम सिंह राणा, मास्टर चमेल सिंह, दलबीर सिंह, राजवीर सिंह, जयपाल सावत,पृथ्वी सावंत, प्रमोद राणा आदि भाजपा नेता, कई गांवों के सरपंच और भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।