गुरू नानक खालसा कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कड़ाके की सर्दी में गांव शामगढ़ के बस अड्डे को चमकाया। इसके बाद उन्होंने गांव की गलियों, मुख्य चौराहों तथा चौपालों की सफाई की। इसके बाद लोगों को घरों में जाकर जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. गुरिंद्र सिंह व डा. बीर सिंह के निर्देशन में गांव के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा व सफाई के प्रति जागरूक किया गया। सांयकालीन सत्र में हरियाणा के प्रसिद्ध वैज्ञानिक कुंवर अमित सिंह ने बच्चाों को विभिन्न अहम विषयों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय जल सरंक्षण की बहुत ज्यादा जरूरत है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय स्वच्छ जल का बहुत महत्व है। धरीत पर 75 प्रतिशत पानी तो है परंतु आज केवल 0.6 प्रतिशत जल ही इस्तेमाल लायक है। इसलिए हमें जल बचाने पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने विज्ञान के साथ साथ भारतीय परंपराओं का भी जिक्र किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संदेश दिया कि वे गांवों के लोगों को पानी के बचाव व प्रदूषित पानी से दूर रहने के लिए बताएं। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस एवं प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो. गुरप्रीत कौर, प्रो. ईशा अरोड़ा, देवीचरण, जय कुमार शर्मा व ग्रामीण और स्वयंसेवक मोजूद रहे।