November 22, 2024
 12 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक त्रिवेंद्रम केरला में चली नैशनल शूटिंग चैपियनशिप में करनाल के अनीश ने 15 पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया।  25 मी रैपिड फायर इवेंट में वे सीनियर एवं जूनियर दोनों ही वर्गो के नैशनल चैंपियन बनें। इस इवेंट में अनीश ने 583/600 का अंक कर 3 स्वर्ण और 1 रजत जीत कर जूनियर का क्वालिफिकेशन एवं फाईनल का नया भारतीय रिकार्ड बनाया। 25 मी. सैन्टर फायर इवेंट में 582/600 का स्कोर कर सीनियर स्वर्ण पर निशाना साधा। इस इवेंट में कुल 3 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। 25 मी. स्टैन्डर्ड पिस्तल इवेंट में 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते। 25 मी. स्र्पोटस पिस्तल में 1 स्वर्ण और 10 मी. एयर पिस्तल 1 स्वर्ण और रजत पदक जीता। अनीश ने कुला मिलाकर 10 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए।
नवम्बर में ब्रिस्बेन में हुई कॉमनवैल्थ शूटिंग चैपियनशिप में अनीश ने क्वॉलिफि केशन में टॉप करते हुए रजत पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया। अनीश अभी अप्रैल में होने वाली कॉमन वैल्थ गेम की तैयारी कर रहे हैं। अनीश की बहन मुस्कान ने भी 10 मी. में 3 स्वर्ण और 25 मी. में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता। अनीश के पिता श्री जगपाल जी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि करनाल में 25 मी. की शूटिंग रेंज बनवाई जाए। कोच हरप्रीत सिंह का कहना है कि यह बच्चे बहुत आगे बढ़ेेगे और देश व करनाल का नाम दुनियां में रोशन करेंगे। इनके पिता जगपाल करनाल कोर्ट में एडवोकेट हैं और कर्ण विहार, सैक्टर-6 के निवासी हैं। अनीश व मुस्कान दोनों कॉन्वैंट स्कूल के विद्यार्थी हैं। करनाल में 25 मी. शूटिंग रेंज न होने के कारण इन्हें डॉ. कर्णी सिंह रेंज, दिल्ली में प्रैक्टिस करने जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.