करनाल स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर ,आज बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कमेटी चौक पर आतिशबाजी और ढोल की थाप पर नाच गाकर जमकर मनाया जश्न ,करनाल वासी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई ,विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 1295 करोड़ रूपए !
केंद्र सरकार द्वारा देश के स्मार्ट सिटी शहरों की कल तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें करनाल को स्मार्ट सिटी की दौड़ में 12 वां स्थान मिला है और करनाल को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है ! जिससे करनाल वासियो में ख़ुशी की लहर है और आज करनाल के घण्टा घर चौक पर सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जम कर ढोल की थाप पर नाचे बीजीपी कार्यकर्ताओ व् आम पब्लिक में खुशि की लेहर देखने को मिल रही है !
बता दे की जारी की गई 30 शहरों की लिस्ट में करनाल को 12 वां स्थान मिला है भारत सरकार के शहरी विकास मंत्री एम् वैंकया नायडू की उपस्थिति में कल दिल्ली में लिस्ट जारी की गई थी ! जैसे ही स्मार्ट सिटी बनने की खबर बीजेपी कार्यकर्ताओ और शहर वासियो को पता लगी लोगो के चेहरे पर ख़शी नजर आई ! शहर में विकास कार्यों के लिए करनाल को 1295 करोड़ रूपये की राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी !