स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आखिर आ गया हमारे शहर करनाल का नाम ,केंद्र सरकार ने जारी की आज 30 शहरों की लिस्ट ,करनाल का नाम आया 12वे स्थान पर
स्मार्ट सिटी शब्द सुनते ही सबसे पहले जो तस्वीर उभरती है वह कुछ ऐसी होती है:एक शहर जहां की जलवायु शुद्ध हो, लोग खुली हवा में सांस ले सकें। बिजली-पानी की सप्लाई 24 घंटे सुचारू हो।
बिजली कटौती कतई न हो।दिनभर लोगों को ट्रैफिक में न जूझना पड़े, सार्वजनिक यातायात उपलब्ध हो जो विश्व स्तरीय हों।बुनियादी सुविधाएं जैसे किसी चीज की बुकिंग, बिल जमा करना, आदि बेहद सुगम हो।सड़कें, इमारतें, शापिंग माल, सिनेप्लैक्स सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से बने हों।
अनाधिकृत कालोनियों की सड़ांध मारती गलियां न हों। झुग्गी-बस्तियां न हों।
कुछ ऐसा शहर दिखे जहां लोगों के रहन-सहन में समानता दिखे
सड़कों पर कूड़ा-करकट कतई न दिखे। सड़कें एकदम साफ हों।स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, आदि अत्याधुनिक सुविधओं से लैस हों।शहर में बिजली के ग्रिड से लेकर सीवर पाइप सब कुछ अच्छे नेटवर्क में हों।सड़कें, कारें और इमारतें हर चीज़ एक एक नेटवर्क से जुड़ी हों।
इमारत अपने आप बिजली बंद करें, स्वचालित कारें खुद अपने लिए पार्किंग ढूंढें।
शहर ऐसा जिसका कूड़ादान भी स्मार्ट हो।गैस सिलेंडर के लिये लाइन लगने के बजाये, पाइपलाइन घर तक आये।ऐसी व्यवस्था हो जिससे अपराध कम हों और लोग चैन से रह सकें।