सीएम सिटी करनाल में मंगलवार को अपनी मांगो को लेकर टीजीटी – पीजीटी पात्र अध्यापक संघ ने करनाल में जोरदार प्रदर्शन किया। अध्यापको ने कर्ण पार्क से प्रदर्शन करते हुए सीएम के कैंप ऑफिस में पुहंच कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही पुलिस ने भी उन्हें बेरिगेटर लगाकर बीच में रोका, जिसपर टीजीटी- पीजीटी पात्र अध्यापको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल धरना शुरू कर दिया है। पीजीटी टीचर का कहना है कि सरकार के 3 साल निकलने को है लेकिन आज तक भी सरकार ने हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी की है जिसको लेकर आज का प्रदर्शन किया गया सरकार से हम मांग करते है की सरकार हमे हमारी नौकरी दे। जो टीजीटी- पीजीटी पात्र अध्यापक भर्ती प्रकिया रुकी पड़ी है कुछ ही लोगो की भर्ती कर सरकार ने इस भर्ती को बंद कर दिया हमारी बस एक ही मांग है की सरकार ने जो भर्ती प्रकिया रोक दी है उसे पूरा करे।