करनाल: युवा समाज जागरूक संगठन की ओर से कालड़ा मार्केट सेक्टर 13 में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक भ्रष्टाचार, स्वच्छता ,लड़कियों की शिक्षा को लेकर दिखाया गया जो कि स्कूल ऑफ़ एक्टिंग के छात्रों द्वारा किया गया। युवा समाज जागरूक संगठन के प्रधान प्रवीण सिंह ने कहा कि हम यह नुक्कड़ सभा हर गली हर चौक हर मोहल्ले व्यवहार स्वर वार्ड में हर सप्ताह करते रहेंगे। वह लोगों को जागरुक करने के लिए सभी अभियान चलाया जाएंगे जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण जल संरक्षण आदि। उपाध्यक्ष नरेंद्र अघी ने बताया की हमने यह नाटक युवाओं को इसलिए दिखाया है क्योंकि युवा ही हमारे देश का भविष्य है हम ने युवाओं को नाटक के माध्यम से यह सीख दी कि भ्रष्टाचार और करप्शन से बचे और देश में आगे बढ़े। इस अवसर पर आकाश, मेहर सिंह, कुशल कुमार, सोनल, सलमान, गुरदयाल, रविंद्र शर्मा, सतपाल, मनोज, अजय आदि मौजूद रहे।