सोमवार को तरावड़ी भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर विधायक कबीरपंथी ने अटल जी के जन्मदिवस पर सभी उपस्थित लोगों के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मोन सभी द्वारा रखा गया । इस मौके पर विधायक ने कहा कि अटल जी का जन्मदिवस हम सब सुशासन दिवस के रूप में मनाते रहे हैं पर दो दिन पहले घटी एक घटना में बार्डर पर कार्यरत भारतीय सेना के चार जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिसमें हमारे करनाल जिला से रंबा गांव के शहीद प्रगट सिंह भी शामिल थे। इसलिए आज अटल जी के जन्मदिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है ।
इसके साथ ही विधायक कबीरपंथी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जी ने आने कार्यकाल में देशहित के अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए, उनकी सूझबूझ की विपक्ष भी सहारना करता था इस मौके पर मास्टर अमर सिंह, बालकृष्ण त्रिपाठी, पंकज गोयल इत्यादि वक्ताओं नही भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के बाद विधायक ने भैणीखुर्द गांव में गुरुपूर्व के अवसर पर गुरुद्वारे में माथा टेका और जहां बाबा जी ने विधायक को सरोपा और तलवार भेंट की। इस मौके पर सिख सुमदाय की मांग पर गांव में सिख धर्मशाला बनाने के लिए 11 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। इस मौके पर हुकुम सिंह राणा, सब सिंह, हरभजन सिंह, कुलवंत सिंह, मुलुक सिंह, अमित जैन, देवेंद्र कामरा, नरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, विनोद मिडा, अनुराग जैन, परवीन गुप्ता , राजा सिंह, दिग्विजय, दिनेश गर्ग, शिवम, धर्मपाल मोहड़ी आदि भारी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।