December 28, 2024
25188597_160035561394120_167195456_n
करनाल के हल्का असंध के गांव मन्चूरी में पति द्वारा अपनी ही पत्नी रीना की ईंट मार कर हत्या कर दी वहीं अपने गुनाहो से बचने के लिए आरोपी पति ने जहर भी निगल लिया ! जब घर वालों ने देखा तो आरोपी को आनन-फानन में भाई व पड़ोसियों की सहायता से जुण्डला में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया ! जिसके बाद आरोपी पति ने घर वालों ओर डाक्टर को चकमा देकर करनाल से अंसध आ रही रोडवेज की एक बस के आगे कूदकर अपनी जान दे दी !
वही ग्रामीणों द्वारा सूचित किये जाने पर असंध पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने महिला के शव को लोहे की एक पेटी से बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया ! वहीं जब पुलिस को पता चला की आरोपी पति श्याम लाल ने रोडवेज की बस के नीचे आकर पति ने अपनी जान दे दी तो तुरंत पुलिस के अधिकारी  व कर्मचारी घटना स्थल पर जुंडला पंहुचे ! 
वही डाक्टर ने पुलिस को बताया की श्यामलाल द्वारा जहरीले प्रदार्थ का सेवन किया गया लगता है ! वही मृतका का शव मर्चरी हाऊस करनाल और मृतक का शव असंध मर्चरी हाऊस में रखवा कर पुलिस ने आगामी कारवाही शुरू कर दी है जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिलेगी उसकी हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा !

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.