नियमित होने के लिए लगातार संघर्षरत प्रदेश भर के गेस्ट टीचरों को सोमवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन मिल गया। महासंघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि अगर शीघ्र ही अतिथि अध्यापकों की मांगों को लागू नहीं किया गया तो प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने गेस्ट टीचरों के साथ अन्याय किया है। महासंघ इसका पुरजोर विरोध करता है। उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राणा, राकेश गौतम, उपेंद्र यादव, संदीप मलिक, अशोक मुंजाल, राज कुमार व राम कुमार प्रजापत मौजूद रहे। 41वें दिन कलायत ब्लाक से संदीप बूरा, मुकेश राणा, राजेश शर्मा, ईश्वर व वीरेंद्र धरने पर बैठे। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता वह धरना जारी रखेंगे। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान राज कुमार ने कहा कि कहा कि सरकार आने पर पहली कलम से नियमित करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार आज गेस्ट टीचरों को घर बैठाने पर तुली हुई है। नियमित करना तो दूर हमारे कुछ जेबीटी साथियों को सरप्लस के नाम से घर बैठा दिया है। सरकार की इस मंशा को अब सहन नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने भी अपने वायदे के अनुसार वहां के गेस्ट टीचरों को पक्का करने का बिल पास किया है। लेकिन प्रदेश सरकार खुद के वायदे को भूले बैठी है। प्रदेश के भाजपा नेताओं को जंतर मंतर के उसी स्थान से अपने वायदे की फिर याद दिलानी होगी जो इन्होंने चुनाव से पूर्व दिल्ली जंतर मंतर पर नियमित करने का वायदा किया था।