वीरवार को नीलोखेड़ी हल्के में एक ओर सड़क का मजबूतीकरण और चौड़ाकरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक कबीरपंथी द्वारा किया गया। गांव डाबरथला से गांव ब्राह्मणमाजरा सड़क जिसकी मांग लगभग 30 वर्षों से थी उसका निर्माण कार्य भाजपा राज में होने जा रहा है । विधायक में गांव डाबरथला में नारियल फोड़ कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। गांव में पहुँचने पर विधायक कबीरपंथी का जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर विधायक कबीरपंथी ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण और नवीनीकरण से गांववासियों को आवजाही में आने वाली परेशानियों से राहत मिली है जहां पहले सिर्फ 12 फुट चौड़ी गड्डेदार सड़कें थी जिसको भाजपा सरकार में 18 फुट चौड़ा और मजबूत बनवाया जा रहा है विधायक ने बताया कि नीलोखेड़ी में 200 किलोमीटर की सड़कों को 18 फुट चौड़ा करवाया गया है साथ ही कारसा-डाँड़ रॉड को भी फोरलेन बनवाया जाएगा। इस सड़क का निर्माण 1.50 करोड़ की लागत से होगा जिसकी कुल लंबाई 2.6 किलोमीटर है सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगां
इसके साथ ही विधायक ने कहा कि जाम्बा में खेल स्टेडियम की सौगात मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गयी है, रायसन, कारसा और सीधपुर में व्यायामशालाओं का निर्माण होने जा रहा है हल्के में चारों ओर विकास कार्य चलें हुए जिससे गरीब, किसान, व्यापारी और मजदूर सभी वर्गों को लाभ मिल है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हिशम सिंह, तेजपाल राणा, ब्लॉक चेयरमैन हुकम सिंह, सूबा भैणी, दलबीर गीतापुर, सुरेश सरपंच, सरपंच राजपाल, सरपंच जाम्बा कर्म सिंह, धर्मपाल मोहड़ी, अवतार बोदशाम, सरपंच घोलपुरा धर्मपाल,मायाराम कमालपुर, उपमंडल अधिकारी अमित कौशिक, साम्भी गुरविंदर, रमेश अबेली , ललित कुमार, हुकुम सिंह, सतबीर आदि भाजपा नेता, विभाग के अधिकारी और स्थानीय गांववासी मौजूद रहे।