वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड की करनाल इकाई की ओर से भारत रत्न डा. भीमवराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर झाडूु जलाओ, कलम उठाओ अभियान की शुरूआत की गई। अंबेडकर चौंक स्थित डा. भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस अभियान का आगाज किया गया। युवाओं ने झाडू़ जलाकर और हाथ में कलम उठाकर युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इससे पहले वाल्मीकि यूथ ब्रिगेड के सदस्य वाल्मीकि चौक से पैदल मार्च निकालते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे। इस मौके पर ब्रिगेड की ओर से कोआपेर्टिव इंस्पेक्टर अमित वाल्मीकि सहित शिक्षित युवाओं को डा. अंबेडकर के स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य कमेटी से सह संयोजक कमल बिडलान, राज्य सह सचिव साहब सिंह व जिला संयोजक मोहन सिरसी ने कहा कि बाबा साहेब ने जिन विकट परिस्थितियों के अंदर कर संघर्ष कर समाज को उपर उठाने का कार्य किया था। उनकी पुण्य तिथि पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण करके देश का एक अच्छा नागरिक बनने का काम करेंगे। जिला संयोजक मोहन सिरसी ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने देश की जनता को समानता का अधिकार दिया। संविधान का निर्माण कर समाज में व्याप्त भेदभाव को जड़ से मिटाया। बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के मूल मंत्र को जीवन में अपनाएं। इस अवसर पर जिला संयोजक मोहन सिरसी, कमल बिडलान, साहब सिंह, सुरेंद्र संधीर, जिला सह संयोजक आजाद बलड़ी, जिला सह सचिव सन्नी वैद्य, जिला सचिव आकाश ढिल्लो, विकास ढिल्लो, अनूप दुग्गल, वकील सिंह, सन्नी पुहाल, आशीष टांक गंगाना, विक्रम संधीर, संदीप चनालिया, रेनू कल्याणी व अंशु वैद आदि मौजूद रहे।