भारत विकास परिषद माधव शाखा की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाते हुए बच्चों के बीच उनके जीवन पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने भाषण के जरिए श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में माडल टाउन गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव एसपीएच पसरीचा ने शिरकत की। प्रकल्प प्रमुख की भूमिका प्रो. संजय अरोड़ा ने अदा की। प्रतियोगिता में 17 बच्चों ने हिस्सा लिया। पहले तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी 19 नवंबर को सढौरा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका गुरमीत कौर, सविता गिरधर व बबीता ने अदा की। मुख्य अतिथि एसपीएस पसरीचा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और देश सेवा के नेक कार्य में अपना योगदान दे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए एक अच्छे नागरिक बनें। माधव शाखा अध्यक्ष पूनम शर्मा ने अतिथिगणों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद भारतीय संस्कृति बच्चों में संजोए रखने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं और समारोह का आयोजन करती है। सचिव मंजु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।