पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -14 करनाल के एनसीसी एयर विंग कैडेट्स को ऑल इंडिया वायु सेना कैंप में बेस्ट डायरेक्टरेट ऐरो-मॉडलिंग की ट्रॉफी जीतने पर अंबाला ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर GPS संधू ने दो-दो हजार रुपये प्रति कैडेट् देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर संधू ने कहा कि कैडिटस ने पंजाब हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ डायरेक्टरेट को बेस्ट डायरेक्टरेट इन एरो मॉडलिंग की ट्रॉफी दिलाकर तीनो प्रदेशो का नाम रोशन किया है। कैडेट्स नंबर टू हरियाणा NCC एयर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन प्रदीप बिश्नोई व एएमआई जगदीप कपिल के साथ आमंत्रण मिलने पर वहां पहुंचे थे।
साथ ही एएनओ फ्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल ने बताया कि सभी कैडेट्स को आर.डी. कैंप की तैयारी के लिए चल रहे कनिपला- कुरुक्षेत्र डीकैट कैंप के समापन समारोह में सम्मानित किया गया। कैडेट चंदा व कमलजीत कौर ने स्टेटिक ऐरो मॉडलिंग में, कैडेट सोहित व श्रवण ने आरसी फ्लाइंग में व कैडेट अनिल शर्मा व रजत सचदेवा ने कंट्रोलर लाइन एरो मॉडलिंग में गोल्ड भी जीता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण भारद्वाज नेएएनओ फ्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल को बधाई दी व कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।