करनाल (विकास मैहला): स्वामी फाउंडेशन की ओर से शिव कालोनी स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिटी थाना के एसएचओ राजबीर सिंह और सिटी थाना की महिला इंचार्ज सीमा ने शिरकत की। कार्यक्रम में करीब 125 विद्यार्थियों को जरूरत का सामान वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई। एसएचओ राजबीर सिंह ने कहा कि “आए दिन यातायात नियमों का पालन ना करने से सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। यदि हम यातायात के नियमों का सही तरह से पालन करें तो इनमें कमी लाई जा सकती है। यातायात के निमयों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक हों।”
राजबीर सिंह ने स्वामी फाउंडेशन संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर स्वामी फउंडेशन के अध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह की आर्थिक परेशानी न आए इसके लिए स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजिंद्र कुमार ने स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर स्वामी फाउंडेशन व मुख्य अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर गुरूपाल, बावा बलड़ी, परमदयाल कुंजपुरा, सुरेश, रजत, शुभम मैहला स्कूल स्टाफ सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।