करनाल के इंडिपेंडिट स्कूलस एसोसिएशन ने मंगलवार को कल्पना चावला मेडिकल कालेज में मरीजों और तिमारदारों के लिए भोजन सेवा के नेक कार्य की शुरूआत की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा ने प्रसाद बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया। अब प्रतिदिन जन सेवा दल के सहयोग से एसोसिएशन भोजन की सेवा करेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि करनाल इंडिपेंडिट स्कूलस एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों के लिए एक प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य का आगाज किया है। लोगों की भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यो में वह हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि समाज में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। एसोसिएशन के प्रधान रघुबिंदर सिंह विर्क ने बताया कि अब प्रतिदिन मेडिकल कालेज में भोजन प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा।
हरियाणा में किसा स्कूलों की पहली ऐसी एसोसिएशन है, जिनसे समाज सेवा के कार्यों की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में स्कूलों को मिलकर ऐसे कार्य करने चाहिएं। एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रघुबिंदर सिंह विर्क, राजन लांबा, कुलजिंद्र मोहन, अविनाश बंसल, दीवान कुलदीप चोपड़ा, संजय भाटिया, प्रतीक भाटिया व जन सेवा दल से राजकुमार अरोड़ा, चरणजीत बाली, दीपक सचदेवा, अशोक सिक्का व अंशु ग्रोवर मौजूद रहे।