करनाल की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर ,हरियाणा की शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने करनाल में किया महिलाओं के लिए बनाए गए प्रदेश के पहले शीरो रूम का उदघाटन ,इसमें महिलाओं के लिए वेटिंग कक्ष, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बैठने व बच्चे के लिए मदर फिडिंग की होगी व्यवस्था , अन्य जिलों में भी जल्द खुलेंगे प्रसाधन कक्ष ,कविता जैन ने कहा ,स्वयं सहायता समूहों को दी जाएगी शहरी गरीबी खत्म करने की जिम्मेदारी ! हरियाणा की शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने आज करनाल में महिलाओं के लिए बनाए गए प्रदेश के पहले शीरो रूम ( प्रसाधन कक्ष ) का उदघाटन किया ! इस शीरो रूम के निर्माण पर करीब 8 लाख रूपये की राशि खर्च हुई है। शीरो रूम का बाहरी व आतंरिक डिजाईन देखने में अति सुंदर व आधुनिक है !
कविता जैन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की इसमें महिलाओं के लिए वेटिंग कक्ष, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बैठने व बच्चे के लिए मदर फिडिंग की सुविधा, दो टायलेट, वाश बेसिन व लाईटिंग की व्यवस्था की गई हैं। इसकी देखरेख के लिए यहां महिला केयर टेकर रहेगी। उंहोने कहा की करनाल के स्मार्ट सिटी में आने के बाद यहाँ इस तरह की सुविधा एक अग्रणी कदम होगा ! उन्होंने कहा की अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी खोला जायेगा जिसे महिलाएं ही संचालित करेंगी ! जैन ने कहा की शहरी गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जायेगा और इसके लिए उन्हें विभिन्न प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है !
गौरतलब है की अत्याधुनिक शीरो रूम में एंटरी में शीशे व लकड़ी के दो दरवाजे बनाए गए हैं तथा जमीन पर बनाई गई सीढिय़ों में न फिसलने वाली चैकर टाईलें लगाई गई हैं ! बाहरी दीवार पर ही विज्ञापन डिस्पले के लिए दो स्पेस छोडे गए हैं ! इसी तरह के शीरो रूम शहर के आई.टी.आई. चौक व नेहरू पेलेस मार्किट में भी बन कर तैयार होंगे ! आई.टी.आई. चौक पर इसका निर्माण कम्पलीशन पर है, जबकि नेहरू पेलेस में निर्माण एजेंसी को शीघ्र ही वर्क ऑडर दिया जा रहा है !