नीलोखेड़ी: सोमवार को नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने अपने हल्के नीलोखेड़ी में 3.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरूआत की। नीलोखेड़ी वासियों की पुरानी मांगों में मुख्य रूप से जीटी रोड पर स्थित काली माता मंदिर से कारसा डाँड़ रोड रेलवे ओवरब्रिज तक बाईपास का निर्माण कार्य रहा। साथ ही नीलोखेड़ी पॉलिटेक्निक से पोल्ट्री एरिया व अन्य दो सडकें एवं गोल मार्किट में स्थित पार्क का स्वर्ण जयंती हरियाणा के तहत बनने वाले पार्कों की योजना में सौन्दर्यकरण का कार्य भी शुरू करवाया गया। इस पार्क में सभी आधुनिक सुविधाएं एवं ओपन जिम की सुविधा नागरिकों को मिलेगी।
इस मौके पर गोल मार्किट में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाया जाएगा जहां सभी प्रकार की सुविधाएँ लोगों को मिलेगी। नीलोखेड़ी में दो नए बाईपासों का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे भारी वाहनों से आने वाली जाम की समस्या से पूर्ण रूप से निजात मिलेगा। विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी नगरपालिका क्षेत्र में अगर किसी भी वार्ड की कोई गली अगर बनने वाली बची हुई है तो अपने पार्षद के माध्यम से नगरपालिका को नोट करवा दें। विधायक ने यह भी कहा कि शहरवासी चल रहे विकास कार्यों की निगरानी भी करें अगर किसी भी काम मे गुणवत्ता की या अन्य कोई समस्या मिले तो तुरंत नपा कार्यालय में इसकी शिकायत दें। इस मौके पर नपा अध्यक्षा कोमल मुंजाल, उपाध्यक्ष धवन, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, भाजपा नेता प्रेम मुंजाल, जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ कपूर, मंडल अध्यक्ष दीपक बंसल, सरपंच सोहलों सुरेश कुमार आदि एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।