सैंट थेरेसा कान्वेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर फादर अरूण जॉन मुख् अतिथि रहे। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ऑफिलिया लॉबो ने बताया कि सीनियर विंग में लड़कों की 100 मीटर दौड़ में अर्पित बोहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं लड़कियों की दौड़ में वंशिका कौशिक सबसे तेज दौड़ी। थ्री लेग रेस में अभिनव व अनमोल और लड़कियों की थ्री लेग रेस में अनन्या चुघ व रानौत छाबरा ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्र्रकार लेमन व स्पून रेस में अर्जुन बतरा और शिविका गर्ग ने पहला स्थान प्राप्त किया। निडल रेस में रोमांसा ढिंगरा सबसे तेज दौड़ी। इसी प्रकार बोरी रेस में ध्रूव सहगल प्रथम रहे। स्कीपिंग रेस में वंशिका कौशिक, चाटी रेस में अंशु नरवाल और पिक एंड रन रेस में आदित्य जैसवाल और आर्यन चुटानी प्रथम रहे। धीरे से साइकिल चलाने में रणविजय मान विजेता रहे।
प्रिंसिपल ने बताया कि जूनियर विंग में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि लड़कों की 100 मीटर रेस में मृदुल व लड़कियों की रेस में वीनी दुआ पहले स्थान रहे। थ्री लेग रेस में तनिष्का व नंदीनी व लड़कों की रेस में नितिन व तुषार विजेता रहे। लेमन व स्पून रेस में रजत वर्मा व तनुष्का गोलन विजयी रहे। इसी प्रकार, पिक एंड रन में अदित व अर्जुन जीते। स्कीपिंग रेस में अरना, बोरी रेस में अरनव ढिंगरास, निडल रेस में नंदीनी विजयी रहे। चाटी रेस में रेखा, स्लो साइकिलिंग में युवराज और बाधा दौड़ में हार्दिक गुप्ता प्रथम रहे। प्रिंसिपल ने बताया कि खेलकूद का समापन मंगलवार को होगा और एसपी जेएस रंधावा इसके मुख्य अतिथि होंगे और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल सिस्टर रीना डिसूजा व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।