करनाल : जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में नंबर टू हरियाणा एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स ने मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली।रैली को प्राचार्य डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जागरूकता रैली में करीब 85 एनीसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। रैली का नेतृत्व एएनओ फ्लाइंग आफिसर सुरेश कुमार दुग्गल ने किया। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर सेक्टर 14 व अन्य आवासीय क्षेत्र में गई, जहां कैडेट्स ने वोट बनवाएंगे-वोट डालने जाएंगे नारे लगाए। कैडेट्स ने लोगों को रैली के माध्यम से वोट बनवाने व उसके सदुपयोग व महत्व के बारे में विस्तार से बताया। एसके दुग्गल ने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. जतिन से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए फार्म-6 भरना अनिवार्य है। इसके अलावा वोट में संशोधन के लिए फार्म नंबर आठ भरना होगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने कैडेट्स के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कैडेट्स महाविद्यालय की हर प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। उनमें जो उत्साह है उससे साफ है कि वह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में भी कैडेट्स की अहम भूमिका रही। महाविद्यालय परिसर में पिछले दिनों चलाए गए सफाई अभियान में उनका अहम योगदान रहा। उन्हें आशा है कि इसी उत्साह के साथ वह आगे बढ़ते रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. लोकेश त्यागी, डॉ. जतिन, डॉ. सोहनलाल आदि मौजूद रहे।