कब हरियाणा में लगेंगी ओवरलोड वाहनों पर लगाम ,रोजाना ओवरलोड वाहनों की वजह से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं ! करनाल के इन्द्री-यमुनानगर रोड़ समेत राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी है ! रेत, बजरी और आजकल जीरी से भरे ओवर लोड ट्रक दिन-रात हाई-वे पर ध़ड़ल्ले से चलते दिख जाएँगें ! तेज़ रफ्तार से चलते यह ट्रकों में ज्यादातर ओवरलोड होकर चलते हैं जो आए दिन हादसों को अनजाम देतें हैं ! यही इंद्री-यमुनाननगर रोड़ अब खूनी हाईवे बनता जा रहा है, रोजाना यहाँ होने वाले सड़क हादसों में बाईक सवार लोगों की जान जाना यहाँ आम बात होती जा रही है,
वही इस स्टेट हाईवे को चौड़ा व फॉर लेन करने का कार्य भी हाथी की चाल चल रहा ! यह तस्वीरें करनाल नीलोखेड़ी जी टी रोड़ पर स्तीथ एक राईस शैलर के बाहर की है जहाँ सड़क किनारे सैंकड़ो की संख्या में ओवरलोड ट्रक की कतारें लगी हुई है और उन्हीं में से एक ट्रक ड्राईवर ने खुलासा किया की किस तरह से सभी ट्रक वाले ओवरलोड होकर हाईवे पर चलते है और अगर उन्हें जब कभी कोई पुलिस वाला व RTA विभाग का कोई कर्मचारी व अधिकारी पकड़ता है तो वह उनसे पैसे लेकर उन्हें छोड़ देता है !