करनाल के घरौंडा हलके के गांव चौरा में पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने की सेंधमारी, दीवार तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुए लुटेरे ! बदमाशों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को किया खोलने का प्रयास, स्ट्रांग रूम नही खुलने से बड़ी वारदात हुई असफल, बैंक की बड़ी लापरवाही आई सामने, बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे मिले बंद, सूचना मिलने पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, बैंक अधिकारियों ने मामले को लेकर साधी चुप्पी !
गांव चौरा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अज्ञात चोर दीवार में सेंध लगाकर बैंक के अंदर घुसने में कामयाब हो गए। चोरों ने बैंक के अंदर घुसकर स्ट्रांग रूम तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वे इसे खोलने में असफल रहे। सोमवार की सुबह जब बैंक कर्मचारी अंदर दाखिल हुए तो बैंक की पिछली दीवार और खिड़की टुटी देख उनके हाथ पांव फूल गए। बैंक मैनेजर ने तुरंत पूरे मामले की सूचना घरौंडा पुलिस को दी। बैंक में हुई सेंधमारी की घटना से हरकत में आई पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बैंक के अंदर दाखिल नही होने दिया गया। जिसके बाद बैंक के बाहर उपभोक्ताओं का तांता लग गया। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई घंटों से वे बैंक के बाहर खड़े है लेकिन उनको अंदर नही घुसने दिया जा रहा। वारदात के बाद हुई छानबीन में हुए खुलासे में बैंक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे वर्किंग कंडीशन में नही थे। गनीमत यह रही कि लूटेरे स्ट्रांग रूम खोलने में कामयाब नही हो सके। जिस वजह से लूट की एक बड़ी वारदात नाकाम हो गई। बैंक मैनेजर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है !