हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवर पहुँचे करनाल के इंद्री हलके के गांव टपराना में ,सद्भावना पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ! अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी हर मोर्चे पर फेल रही है हिमाचल और गुजरात चुनाव पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेंगी वही तंवर ने इनेलो को भाजपा की बी टीम बताया कहाँ बीजेपी और इनेलो पार्टी दोनों आपस में मिले हुए है ! हरियाणा स्वर्ण जयंती पर खट्टर सरकार करोड़ो रूपए बर्बाद करने में लगी है यह पैसा प्रदेश के विकास पर होना चाहिए था खर्च !
करनाल के हल्के इंद्री हल्के के 100 गांव से होकर गुजरने वाली पांच दिवसीय पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ,अशोक तंवर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ,इस मोके पर मिडिया से बातचीत में बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि यह पदयात्रा लोगों में सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की ना केवल प्रेरणा देगी बल्कि प्रदेश व देश की सरकार की नीतियों से भी जनता को अवगत कराएगी ,उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने के झूठे दावे कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ! भाजपा सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करने के बजाए जन विरोधी कार्य कर रही है इस सरकार में लूट खसोट मची हुई है उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों व कार्यों से लोगों में इस कदर आक्रोश है कि यदि आज चुनाव करा दिए जाएं तो जनता भाजपा का सफाया कर देगी यही हालात हिमाचल वह गुजरात के चुनाव में होने जा रहे है ,गुजरात और हिमाचल में जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार आने का मन बना चुकी है गुजरात में तो भाजपा के लोगों को जनता घुसने तक नहीं दे रही है इस सरकार में हर वर्ग की जनता हताश और निराश लोग भाजपा को वोट देने का पश्चाताप कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल झूठ बोलने में ही माहिर हो चुके हैं, ओम प्रकाश चौटाला कांग्रेस पार्टी के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं ,इनेलो और भारतीय जनता पार्टी आपस में एक है ओम प्रकाश चौटाला भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए जेल से बाहर आकर कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है आने वाले समय में कांग्रेस की प्रति लोगों की भावनाएं तेज हो रही है !