The National Assessment and Accreditation Council (NAAC) द्वारा करनाल के दयाल सिंह कॉलेज को A ग्रेड दिया गया है !
दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर के एल गोसाई ने बताया कि कॉलेज यूजीसी के सभी नॉम्र्स को पूरा करता है। फिर भले ही बात कॉलेज के इंफ्रास्टक्चर की हो, या अकेडमिक डिपार्टमेंट की या फिर यहां पढ़ाए जाने वाले कोर्सेस की। सभी में कॉलेज प्रशासन और शिक्षक अपना सौ प्रतिशत योगदान देते है। कॉलेज को ए ग्रेड मिलना हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए गौरव की बात है। उपलब्धि का सारा श्रेय शिक्षक और अधिकारी कर्मचारियों के प्रयासों का ही प्रतिफल है।
बता दें कि नैक एक ऐसी संस्था है जो जो देश के उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन कर उसे ग्रेड देती है। ये एक ऑटोनॉमस बॉडी है जो यूजीसी द्वारा फंड की जाती है। इसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में है !