सामाजिक संस्था निफा द्वारा हरियाण स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित हारमनी 2017 का आयोजन, अंतर राष्ट्रीय युवा एव संस्कृत महोत्सव का आयोजन करनाल में, 21 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक चलेगा प्रदेश स्तरीय अंतराष्टीय युवा एव संस्कृत महोत्सव, महोत्सव में सात देशो और 29 प्रदेशो के कलाकार लेंगे भाग
स्वर्ण जयंती वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हार्मोनी का आयोजन सीएम सिटी करनाल में किया जा रहा है ! ये कार्यक्रम देश की सांस्कृतिक कलाओं को लेकर किया जा रहा ! भारतीय संस्कृति को दूर दूर तक पहुँचाने के मकसद से निफा द्वारा आयोजित हार्मनी में सात देशों के कलाकार भाग लेंगे ! निफा का अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने यह जानकारी पत्रकारों को प्रेस् वार्ता के माध्यम से दी ! प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया की हार्मनी 2017 में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी जी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा ! वही ज्ञानंनन्द जी महराज सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कार्यक्रम के समापन पर शिरकत करेंगे ! 21 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक सभी देशो के कलाकार अपनी अपनी प्रतिभा के जोहर दिखायेंगे ! 22 अक्तूबर को उन लडकियों को भी बुलाया गया है जिनके ऊपर तेज़ाब से असमाजिक तत्वों द्वारा जलाया गया है ! उनको भी ऐसा प्लेट फ़ार्म दिया जायेगा जिस पर वह रेम्प के ऊपर चलेंगी और देश के लोगो को यह सन्देश देंगी की आज उनका बाहरी चेहरा खराब हुआ है परन्तु अंतर्मन से आज भी वह मजबूत हैं