November 15, 2024
वीरवार को हल्का विधायक नीलोखेड़ी भगवानदास कबीरपंथी ने गांव पडवाला से गांव रमाना रमानी तक जाने वाली 3.5 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने व दोबारा ऊंचा उठाकर 18 फुट बनाने के कार्य का शुभारंभ किया । इस मौके पर विधायक का  कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया  विधायक ने सौंकड़ा गांव के बुजुर्ग सरदार रणजीत सिंह द्वारा नारियल फोड़वाने के बाद पत्थर का शिलान्यास पर कार्य का शुभारंभ किया।  इस काम को पी डव्लू डी विभाग द्वारा करवाया जाएगा जिसपर कुल लागत 4.5 करोड़ रुपए आएगी और 6 महीने में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक कबीरपंथी ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है हरियाणा में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं अब तक की गई हैं सभी पर काम चल रहा है और लगभग आधे से ज्यादा पूरी होने के कगार पर है हरियाणा विकास की पटरी पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में हरियाणा का स्वर्णिम रूप देखने को मिलेगा। सड़क के बारे में बोलते हुए कहा कि गांव पडवाला, रामना और साथ लगते गांवों की यह बहुत पुरानी मांग थी जिसे सरकार से पास करवाया गया और आज इस सड़क पर काम शुरू हुआ है। विधायक ने कहा कि हल्के के चारों और सड़कों पर काम चल रहा है और 10 से ज्यादा सड़कें ऐसी है जो बनकर तैयार हो चुकी है। इस सड़क को 18 फुट चौड़ा बनवाया जाएगा जिससे आवजाही में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर एसडीओ अमित कौशिक, जेई फूल सिंह, जोगिंदर सिंह पडवाला, हरदयाल सिंह, जसबीर सिंह, राजपाल घोलपुरा, राजपाल पडवाला, गुरविंदर सिंह, नरेश सरपंच, महिंदर सिंह, हरपाल सिंह, जसवंत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरबाज सिंह, काकू चौधरी, नवराज सिंह आदि भाजपा नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.