
Exif_JPEG_420
करनाल अनाज मंडी में हगांमा , अनाज मंडी के एक आढ़ती ने की मुनीम के साथ जमकर मारपीट जिसके बाद रोष सवरूप करनाल अनाज मंडी के सभी मुनीम गए हड़ताल पर कहा जब तक नही होंगी मारपीट करने वाले आरोपी आढ़ती के खिलाफ सख्त कार्यावाही तब तक कामकाज रहेंगा ठप ,दुकान नंबर 361 के आढ़ती पर अपने ही मुनीम महिपाल के साथ मारपीट का आरोप ,पीड़ित मुनीम महिपाल ने बताया की वह अनाज मंडी करनाल की दुकान नंबर 361 जो आढ़ती सुन्दर लाल राकेश कुमार के नाम से है उन्होंने उनके साथ किसी बातचीत को लेकर मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद पूरी मंडी के मुनीमों ने हड़ताल शुरू कर दी है ! गौरतलब है की मंडी में इन दिनों सीजन शुरू है पूरी मंडी में धान की आवक जोरों से है अगर ऐसे में मुनीमों की हड़ताल लंबी चलती है तो धान की खरीद पर भी इसका असर पड़ेगा जिससे जहां मंडी में अपनी फसल लेकर आये किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा वही सरकार व आढ़तियों को भी इससे नुकसान होंगा !