हरियाणा सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मन्त्री ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार 20 सितम्बर को सांय 3 बजे हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में चार-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. अत्तर सिंह श्योराण ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को ग्रामीण विकास में भागीदार बनाने एवं ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने महत्वाकांक्षी ग्रवित योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रत्येक गांव से 10 युवाओं को ग्रामीण विकास के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। इन युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी करेगा।
प्रो श्योराण ने बताया कि उपरोक्त चार दिनों में संस्थान के रिर्सोस पर्सनों को ग्रवित के पाठयक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये बाद में प्रत्येक जिले में जाकर ग्रवित के स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने दावा किया कि संस्थान एक वर्ष में लगभग 65000 युवकों-युवतियों को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण विकास के लिए तैयार करेगा। इस योजना में पुरूष व महिलाओं दोनों को शामिल किया जाएगा।