March 20, 2025 11:32:57 AM
21905328_1540472899347985_415417595_n

हरियाणा पुलिस पिछले 27 दिनों से नेपाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार की खाक छान रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनी प्रीत को किसी बी जे पी नेता के घर पर छिपे होना चाहिए, जो 25 अगस्त से पहले बाबा राम रहीम के आगे झुकते थे। यह आरोप कोई और नहीं पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल लगा रहे है

दलाल ने आगे कहा कि पहले हनी प्रीत को बाबा के साथ हेलीकॉप्टर में रोहतक सुनारिया जेल लाया जाता है। उसको वी आई पी ट्रीटमेंट दिया जाता है। अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि पहले डेरा प्रेमियों को पंचकूला लाखो की संख्या में इकठा होने दिया उनके लिये लंगर लगवाये फिर उनको छाती और सिर पर गोली लगने के लिए छोड़ दिया। दलाल यंही नहीं रुके उन्होंने कहा कि डेरा के अंदर जाने से इस लिए रोका ताकि बी जे पी के नेता डेरा की कीमती प्रॉपर्टी को लूट सके।

दलाल ने यह भी साफ कर दिया कि डेरा राम रहीम से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.