करनाल (भव्य नागपाल): अनिल विज का डेरा प्रेम खुलकर सामने आया है। विज ने कहा जिन्होंने कानून तोड़ा उन पर कार्यवाई हो रही है ,डेरे में सभी गुंडे नहीं है ,मैं आगे भी जाता रहूँगा डेरे में, मेरी मर्जी!
हरियाणा के स्वास्थय एंव खेल मंत्री अनिल विज का हैरान कर देने वाला ब्यान सामने आया है। हम आपको यहाँ बता दें कि राम रहीम को सज़ा मिलने के तकरीबन दो महीने पहले ही विज ने राम रहीम के डेरे में 50 लाख दान दिए थे। ताज़ा मामले में दान दिए जाने के सवाल पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज एकाएक भड़क गए, विज ने कहा कि “हरियाणा सरकार ने डेरे को ग़ैरकानूनी घोषित नहीं किया है और न ही डेरे में जाने की कोई मनाई है, डेरा पहले भी चलता था आगे भी चलेगा।” विज ने कहा साथ ही कहा कि “जिन्होंने कानून तोड़ा उन पर कार्यवाई हो रही है, डेरे में सभी गुंडे नहीं है, मैं आगे भी जाता रहूँगा डेरे में, मेरी मर्जी।”
विज ने खुद को डेरे में जाने और हो रहे विवाद पर कहा कि उन्हें कहाँ जाना है कहाँ नहीं ये मंत्रियों का निजी मत है जिसमे किसी के दखल देने का मतलब ही नही बनता है। यह तो हद हो गई मंत्री जी आज भी मंत्री जी का डेरा प्रेम खुलकर सामने आया है लगता है अनिल विज डेरा समर्थकों के वोटबैंक को देखते हुए अभी भी यह दे रहे है, लोग सवाल पूछ रहे है की शहरों व गाँवों में तो स्टेडियमों की खस्ता हालत हुई पड़ी है जहां आज तक आपने कभी दौरा नहीं किया और मंत्री जी 51 लाख रूपए डेरे में दे आए, ऐसा क्यों ?