मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों की अनुपालना में उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने सामान्य अस्पताल में जल्द से जल्द ओपीडी चालू करवाने को लेकर अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी डा. आदित्य दहिया ने बुधवार को सामान्य अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता आर.के नैन को निर्देश दिए कि अस्पताल भवन की मरम्मत करवाने के लिए सभी जरूरी कार्य जैसे खिडकी-दरवाजे, रंग-रोगन इत्यादि की अनुमानित लागत का प्रपोजल तैयार करके शीघ्र अति शीघ्र उपायुक्त कार्यालय को भेजे ताकि यह प्रपोजल चंडीगढ़ मुख्यालय पर भेजा जा सकें। बिजली,पानी, सिवरेज इत्यादि व्यवस्था ठीक करने के लिए भी उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि यह कार्य अति शीघ्र होना चाहिए ताकि ओपीडी के साथ-साथ ताकि सामान्य अस्पताल से सम्बन्धित अन्य व्यवस्था भी सुचारू रूप से शुरू की जा सकें। उन्होंने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए कि सामान्य अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए प्रपोजल तैयार करके भेजे।
डीसी डा. आदित्य दहिया ने सामान्य अस्पताल का दौरे करने के बाद स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कल्पना चावला राजकीय मैडिकल के निदेशक डा. सुरेन्द्र कश्यप, अतिरिक्त निदेशक धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के साथ संयुक्त बैठक की और महत्वपूर्ण बिंदूओं पर गहन चिंतन-मंथन किया ताकि सामान्य अस्पताल में ओपीडी चालू करवाने के कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडें।